HEADLINES


More

25वां दशहरा बराही तालाब ओल्ड फरीदाबाद में बड़ी ही धूमधाम मनाया जाएगा

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 25 September 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 25  सितम्बर। श्री बजरंग दल दशहरा कमेटी(रजि.) द्वारा 25वां दशहरा बराही तालाब ओल्ड फरीदाबाद में बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। जिसकी तैयारियों को लेकर कमेटी के प्रधान सन्नी नारंग एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे परविंदर मल्होत्रा ने बताया कि दशहरे की तैयारियां लगभग अंतिम चरण में है और इसी को लेकर आज एक मीटिंग का आयोजन सभी सदस्यों के साथ किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार दशहरे पर ऑपरेशन सिंदूर की झलक के साथ कईं भव्य सुंदर झांकियां देखने को मिलेगी। वहीं उन्होंने बताया की आगामी 29 सितंबर को गोपी कालोनी चौक स्थित श्री प्रेम प्रकाश आश्रम से महावीर स्वरूप में सेवादार विशेष दडोंत यात्रा ओल्ड फरीदाबाद शहर के बाजारों से होते हुए निकालेंगे जो वापिस आश्रम तक पहुंचेगी । जिसके लिए तमाम सेवादार चालीस दिन पहले से ही व्रत रखते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार रावण का पुतला मुख्य आकर्षण का केंद्र रहने वाला है क्योंकि कारीगरों द्वारा जहां रावण के पुतले में विशेष लाइटिंग देखने को मिलेगी वही रावण के हाथ में पकड़ी हुई तलवार हाथ समेत लहराती हुई नजर आएगी। वहीं उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर , कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल एवं वशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व राजनैतिक सचिव मुख्यमंत्री अजय गौड़ , भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल , पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी , पार्षद सचिन शर्मा , युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सचिन ठाकुर , युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कृष्णकांत आर्य विशेष रूप से कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ।


वहीं आज की इस मीटिंग में पूर्व पार्षद सुभाष आहूजा , सखी सरवर बिरादरी के प्रधान पवन डावर , समाजसेवी हंस आहूजा , अशोक ढींगड़ा, कार्यक्रम के सह अध्यक्ष सतीश आहुजा एडवोकेट, कोषाध्यक्ष हेमंत खुराना, उपप्रधान संजय अरोड़ा, महासचिव पीयूष ग्रोवर, समाजसेवी पंकज नारंग , सह मेला मंत्री सचिन सैनी , शुभम अरोड़ा , रिंकू गर्ग प्रधान सेंट्रल मार्किट व अन्य सेवादार मौजूद रहे। जिन्होंने आगामी 29 सितंबर को होने वाली दडोंत यात्रा में शामिल होने , 2 अक्टूबर को दशहरा पर्व में शामिल होने व 3 अक्टूबर को भरत मिलाप मेले में शामिल होने का सभी शहरवासियों को निमंत्रण दिया।


No comments :

Leave a Reply