HEADLINES


More

अलग अलग मुठभेड में चार आरोपी काबू, रंगदारी व हत्या के प्रयास के मामले थे वांछित

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 27 September 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद:- फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी कडी में अपराध शाखा सेक्टर-30 व सैंट्रल की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो अलग अलग मुठभेड में चार आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। 



वरूण कुमार दहिया, सहायक पुलिस आयुक्त, अपराध-2 ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 27 सितम्बर को सुबह करीब 4 बजे अपराध शाखा सेक्टर-30 व सैंट्रल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पाली सूरजकुंड रोड पर मोटरसाईकिल पर सवार आरोपियों को पकडने की कोशिश की, जिसपर आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायर किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी शशीकांत वासी गांव कोयलक जिला वाराणसी उ.प्र. हाल सरस्वती कॉलोनी, सेहतपुर पल्ला के पैर में गोली लगी। पुलिस टीम ने शशीकांत व दुसरे आरोपी रोहित वासी उचा गांव जिला बुलंदशहर उ.प्र. हाल डबुआ कॉलोनी को काबू किया। शशीकांत को ईलाज के लिए अस्पताल दाखिल करवाया गया। आरोपियों द्वारा करीब 10/12 रोंद फायर किये गये। मौका से दो पिस्टल व एक मोटरसाईकिल बरामद हुई।

उन्होंने आगे बताया कि रोहित से पूछताछ में सामने आया कि उनके अन्य साथी कमल भडाना व गोलू एक अन्य वारदात करने के लिए उनका इंतजार कर रहे है, जिसपर अपराध शाखा सेक्टर-30 प्रभारी, अपनी टीम व आरोपी को साथ लेकर बडखल पाली रोड नजदीक सैनिक कॉलोनी पहुंचे, जहां पर दो व्यक्ति मोटरसाईकिल पर दिखाई दिये जो पुलिस टीम के देख कर भागने लगे जिनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर किया, जवाबी कार्रवाई में कमल भडाना वासी गांव मोहम्ताबाद हाल गाजीपुर रोड डबुआ कॉलोनी को पैर में गोली लगी। पुलिस टीम ने मौका पर कमल भडाना व मनीष वासी गांव मठीया जिला मोतीहारी, बिहार हाल डबुआ कॉलोनी, फरीदाबाद को काबू किया और कमल भडाना को ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। मौका पर एक मोटरसाईकिल, तीन पिस्टल, तीन देशी कट्टे, एक मैग्जीन व चार रोंद बरामद हुए।  

उन्होंने और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि माह अप्रैल में आरोपियों द्वारा न्यु जनता कॉलोनी के एक कपडा कारोबारी से रंगदारी मांगने की वारदात को अंजाम दिया था तथा सितम्बर माह में गाजिपुर रोड डबुआ कॉलोनी के एक घर में घुस कर फायर किया था तथा एक बुजुर्ग महिला को हथौडा मार कर घायल किया था। जिसमें आरोपीगण वांछित चल रहे थे। 


आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि अपनी दहशत फैलाने के लिए ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे थे आज भी बडी वारदात को अंजाम को देना था। 

अपराधिक रिकॉर्ड अनुसार कमल पर 15 मामले, शशीकांत पर 6 मामले व मनीष पर 4 मामले दर्ज है। कमल नवम्बर 2024 व शशीकांत अप्रैल 2024 में जेल से बाहर आये है सभी आरोपी एक फिरौती व एक हत्या के प्रयास के मामले में वाछिंत थे। दोनों घायल अस्पताल में दाखिल है जिमकी स्थिती सामान्य है।

No comments :

Leave a Reply