//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:-
थाना मुजेसर में राहुल खान वासी गांव आली मेव जिला पलवल ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि 25 सितम्बर को पंजाब रोलिंग चौक सेक्टर-24 फरीदाबाद की साइड में खडा था। तभी एक बाईक सवार आया और उसके हाथ से मोबाईल फोन छीन कर ले गया। जिस शिकायत पर थाना मुजेसर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
थाना मुजेसर में राहुल खान वासी गांव आली मेव जिला पलवल ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि 25 सितम्बर को पंजाब रोलिंग चौक सेक्टर-24 फरीदाबाद की साइड में खडा था। तभी एक बाईक सवार आया और उसके हाथ से मोबाईल फोन छीन कर ले गया। जिस शिकायत पर थाना मुजेसर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना मुजेसर की टीम ने कार्रवाई करते हुए फिरोज (27) वासी गांव जुडैली जिला मेवात हाल आजाद नगर झुग्गी मस्जिद के पास, गाव मुजेसर, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि जब शिकायतकर्ता फोन पर बात कर रहा था तो वह पीछे से बाईक पर आया और उसके हाथ से फोन छीन कर भाग गया। आरोपी से छीना हुआ मोबाईल फोन व वारदात में प्रयोग मोटरसाईकिल को बरामद कर लिया गया है। माननीय अदालत में पेश कर आरोपी को जेल भेजा गया है।

No comments :