हरियाणा एनसीबी की नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही: पलवल में 50 लाख रुपए से भी अधिक कीमत की ड्रग 184 ग्राम हेरोइन और 6.10 ग्राम MDMA के साथ-साथ लाखों की नकदी जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार।
पलवल/फरीदाबाद(27.09.2025): हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के अभियान के तहत एक
बड़ी और महत्वपूर्ण कार्यवाही को अंजाम दिया है। ब्यूरो की फरीदाबाद टीम ने पलवल जिले में छापेमारी करते हुए एक प्रमुख नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से भारी मात्रा में हेरोइन, MDMA (एमडीएमए) और लाखों रुपये की नकदी बरामद की है।
ब्यूरो की प्रतिबद्धता
ब्यूरो प्रमुख/महानिदेशक ओ.पी. सिंह के सख्त दिशा-निर्देशों पर पूरे प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। उनका स्पष्ट संदेश है कि “नशे की जड़ों को खत्म करना ही हमारी प्राथमिकता है और इस दिशा में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।” इसी कड़ी में, पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के निर्देशन और उप पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमार के नेतृत्व में, एनसीबी फरीदाबाद यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक मनोज सांगवान की टीम ने यह कार्यवाही की गई है।
कार्यवाही का विवरण
निरीक्षक मनोज सांगवान ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि एसआई जयवीर अपनी टीम के साथ नशीले पढ़ार्थों की रोकथाम के लिए पलवल शहर में गस्त पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति न्यू कालोनी मे नशा बेच रहा है। टीम ने तुरंत घेराबंदी कर आरोपी पारस को काबू कर लिया। जोकि पलवल जिले के कैम्प पलवल थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी मे तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 184 ग्राम हेरोइन, 6.10 ग्राम MDMA (एमडीएमए) और ₹3,32,850 (तीन लाख बत्तीस हजार आठ सौ पचास रुपये) नकदी बरामद हई है। बरामद की गई हेरोइन और एमडीएमए की अवैध मार्केट मे कीमत लगभग 50 लाख आँकी गई है और यह मात्रा इंटरमीडिएट क्वांटिटी (माध्यमिक मात्रा) की श्रेणी में आती है, जिस आधार पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत थाना कैम्प पलवल मे मुकदमा संख्या 663/2025 दर्ज कर लिया गया है।
तस्कर नेटवर्क तोड़ने का लक्ष्य
बरामद हुई ₹3,32,850 की बड़ी नकदी यह दर्शाती है कि आरोपी पारस लंबे समय से नशीले पदार्थों की बिक्री में सक्रिय था और यह नशा तस्करी का एक संगठित गिरोह हो सकता है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रिमांड का मुख्य उद्देश्य इस अवैध नेटवर्क के मुख्य सप्लायरों, सहयोगियों और इस काले धन के स्रोत का पता लगाना है, ताकि इस पूरे रैकेट को जड़ से उखाड़ फेंका जा सके।
जनता से अपील
हरियाणा एनसीबी ने प्रदेश के नागरिकों से एक बार फिर अपील की है कि नशाखोरी और अवैध कारोबार को रोकने के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाएं। अगर आपको कहीं भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे, तो बिना किसी डर के तुरंत टोल फ्री नंबर: 1933, 90508-91508 और ऑनलाइन शिकायत पोर्टल: NCBMANAS.GOV.IN आदि माध्यमों पर सूचना दें।

No comments :