फरीदाबाद में अलग-अलग हाउस स्कीम में अप्लाई करने वाले जिन आवेदकों के आवंटन रद्द कर दिए गए थे, उनको उनकी द्वारा जमा की गई राशि को वापस रिफंड किया जाएगा। सभी को अगले तीन महीने के अंदर इसका पैसे वापस किया जाएगा।
डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि, हरियाणा हाउसिंग बोर्ड की ओर से रक्षा और बीपीएल/ईडब्ल्यूएस श्रेणियों सहित विभिन्न आवास योजनाओं के आवेदकों को जमा राशि वापस करने के का निर्णय लिया गया है।
इस कार्य को प्रशासन प्राथमिकता के साथ कर रहा है। इसको लेकर हरियाणा हाउसिंग बोर्ड संपदा कार्यालयों में समाधान शिविर शुरू किए गए हैं। आवेदक अब अपने दावे ऑनलाइन या अपने निकटतम संपदा कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
डीसी ने कहा कि उक्त श्रेणियों सहित विभिन्न आवास योजनाओं के ऐसे आवेदक जिनके आवंटन रद्द कर दिए गए थे या फिर वापस कर दिए गए थे और योजनाएं वापस ले ली गई थीं। ऐसे आवेदकों को उनके द्वारा जमा की गई राशि रिफंड की जाएगी।
उन्होंने बताया कि आवेदकों को समय पर, पारदर्शी और परेशानी मुक्त भुगतान सुनिश्चित करने के लिए पीएमएस पोर्टल के माध्यम से इस प्रक्रिया को पूरी तरह से डिजिटल किया गया है। इसी पोर्टल के माध्यम से आवेदकों को उनका पैसा रिफंड किया जाएगा ।
No comments :