फरीदाबाद के गांव अलीपुर में सीएम फ्लाइंग की टीम ने अवैध रूप से चल रही एक पटाखा फैक्ट्री पर छापा मारा है। टीम ने मौके से 10 हजार किलो पटाखे जब्त किए हैं। इसके अलावा 100 किलो पोटाश और एल्युमीनियम पाउडर भी बरामद किया गया है।
सीएम फ्लाइंग डीएसपी मनीष सहगल ने बताया कि, उनको सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र तिगांव के गांव अलीपुर के खेतों में अवैध पटाखा फैक्ट्री चलाई जा रही है। जहां पर पोटाश आदि अवैध रूप से पटाखे बनाने की सामग्री रखी हुई है, जिससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।
जिसके बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने अलीपुर गांव में अवैध पटाखा फैक्ट्री पर छापा मारा। टीम ने मौके से 10 हजार किलोग्राम बनाए हुए पटाखे जब्त किए हैं। इन पटाखों को दीवाली के मौके पर बेचने के लिए बनाकर रखा हुआ था।
मौके पर पटाखे बनाने के लिए रखा 100 किलो पोटाश और एल्युमीनियम का पाउडर भी पकड़ा है। यहां पर फ्लाइंग ने बिजली विभाग की टीम को बुलाकर जांच कराई, तो बिजली चोरी भी पाई गई।
No comments :