HEADLINES


More

फरीदाबाद जिले में डेंगू-मलेरिया के 29 मामले:स्किन इन्फेक्शन और डायरिया के केस बढ़े

Posted by : pramod goyal on : Friday, 12 September 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हाल ही में हुई बरसात और यमुना में आई बाढ़ के बाद फरीदाबाद जिले में मच्छर जनित रोगों का खतरा बढ़ने लगा है। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अब तक फरीदाबाद में डेंगू के 16 और मलेरिया के 13 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। हालांकि सिविल सर्जन डॉ. जयंत आहूजा ने लोगों को आश्वस्त किया है कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और सभी मरीजों का सही तरीके से उपचार किया जा रहा है।

डॉ. आहूजा ने बताया कि, स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है और बीमारी को फैलने से रोकने के लिए हर स्तर पर काम किया जा रहा है। खासकर बाढ़ प्रभावित इलाकों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जहां हेल्थ डिपार्टमेंट की टीमें लोगों तक पहुंचकर उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रही हैं। शेल्टर होम में ठहरे लोगों और गांवों में रहने वाले बाढ़ पीड़ितों की जांच और इलाज किया जा रहा है।

बाढ़ प्रभावित इलाकों में ज्यादातर मरीज स्किन इन्फेक्शन, डायरिया और सांप काटने की घटनाओं के शिकार हो रहे हैं। ऐसे सभी मामलों का मौके पर ही उपचार किया जा रहा है। इसके अलावा पीने के पानी की शुद्धता पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा क्लोरीन की दवाइयां वितरित की जा रही हैं और पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से सुरक्षित पेयजल की सप्लाई भी सुनिश्चित की जा रही है।



No comments :

Leave a Reply