//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस के साइबर थाना की टीम द्वारा साइबर ठगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने एक ठगी के मामले में नोएडा सेक्टर 2 स्थित फर्जी कॉल सेंटर में काम करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तिलपत वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 18 अगस्त को उसके पास एक कॉल आया, जिसने अपने आपको SBI बैंक का कर्मचारी बताया तथा क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले वार्षिक चार्ज को हटाने के लिये MY YONO CARD.COM नामक वेबसाइट से एक एप डाउनलोड करने के लिए कहा और एप पर शिकायतकर्ता से उसके क्रेडिट कार्ड डिटेल्स भरवाई, डिटेल भरने के बाद शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड से 34,976 रुपये कट गए। जिस संबंध मे साइबर थाना सैंट्रल में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आशीष कुमार (28) वासी दखिन टोला, सिवान बिहार हाल उत्तमनगर नवादा दिल्ली, आकिब खान (24) वासी गांव सहार जिला आरा बिहार हाल गड्डा कॉलोनी जैतपुर दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आकिब की मुलाकात आशीष व मुज्जर हुसैन (कॉल सेंटर संचालक/मालिक) से वर्ष 2023 में नीमका जेल में हुई थी। जेल से बाहर आने के बाद मुज्जर हुसैन के साथ फिर से ठगी का काम करने लगे। आशीष कॉलिंग के लिए डाटा उपलब्ध करवाता था और आकिब ठगी के पैसे से ऑर्डर किये गये सामान को बेचने का काम करता था। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
फर्जी कॉल सेंटर संचालक/मालिक मुज्जर हुसैन सहित 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
No comments :