कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा शुरू किए गए “वोट चोर- गद्दी छोड़” अभियान के तहत यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निशित कटारिया रविवार को फरीदाबाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यह अभियान हरियाणा समेत पूरे देश में मजबूती से चलाया जाएगा।
निशित कटारिया ने कहा कि इस कैंपेन का मुख्य उद्देश्य चुनावों में पारदर्शिता लाना और फर्जी वोटों की पहचान करना है। उन्होंने बताया कि मंडल स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को वोटर लिस्ट उपलब्ध कराई जा रही है और उनका बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि किन क्षेत्रों में फर्जी वोट डाले गए हैं या बनवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को जन आंदोलन का रूप देगी और लोकतंत्र की रक्षा के लिए जनता को जागरूक करेगी।
बिहार चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर निशित कटारिया ने कहा कि इस कैंपेन का असर सिर्फ हरियाणा तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि देशभर के चुनावों में इसकी गूंज सुनाई देगी। उन्होंने दावा किया कि इस अभियान से विपक्ष की आवाज और मजबूत होगी और जनता को यह समझाने में मदद मिलेगी कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में पारदर्शिता और निष्पक्षता कितनी जरूरी है।
जब उनसे सवाल किया गया कि हरियाणा में जिस तरह वह फर्जी वोटों के मुद्दे को उठा रहे हैं, वैसे ही आरोप कभी उनके पिता पर भी लगे थे, तो इस पर कटारिया ने साफ कहा कि सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षियों ने केवल राजनीतिक लाभ उठाने के लिए ऐसे आरोप लगाए थे, जिनका कोई आधार नहीं है।
कटारिया ने कहा कि कांग्रेस युवाओं की ताकत से इस कैंपेन को गांव-गांव और शहर-शहर तक ले जाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले दिनों में यह आंदोलन एक बड़े जनआंदोलन का रूप लेगा और लोकतंत्र में जनता का भरोसा और मजबूत होगा।
No comments :