HEADLINES


More

फरीदाबाद में 10 से 50 प्रतिशत बढ़े जमीन के कलेक्टर रेट

Posted by : pramod goyal on : Friday, 1 August 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा सरकार ने प्रदेश भर में नए कलेक्टर रेट लागू कर दिए हैं, जो आज से प्रभावी हो गए हैं। खासतौर पर फरीदाबाद जैसे औद्योगिक और तेजी से विकसित हो रहे जिले में जमीन की कीमतों में 10 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है।

दिल्ली से सटे इस क्षेत्र में पहले ही जमीन के रेट ऊंचे हैं और अब इन नए रेटों के लागू होने के बाद आम आदमी के लिए यहां घर बनाना और भी चुनौतीपूर्ण हो जाएगा। फरीदाबाद के डिस्टिक रिवेन्यू ऑफिसर (DRO) विकास चौधरी ने जानकारी दी कि बढ़े हुए कलेक्टर रेट आज से लागू हो गए हैं।


अब सभी जमीनों की रजिस्ट्री इन्हीं रेटों के आधार पर की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन इलाकों में पहले जमीनों के रेट काफी कम थे, वहां अब 40 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है, जबकि बाकी इलाकों में भी 10 प्रतिशत से 30 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई है।

इस निर्णय के पीछे सरकार का उद्देश्य राजस्व में बढ़ोतरी करना और बाजार दरों के अनुरूप कलेक्टर रेट लाना है। पहले कई क्षेत्रों में कलेक्टर रेट बहुत कम थे, जिससे सरकारी राजस्व को नुकसान होता था और रजिस्ट्री सस्ते रेट पर होती थी। नए रेट लागू होने से न केवल सरकारी खजाने को फायदा मिलेगा, बल्कि प्रॉपर्टी बाजार में पारदर्शिता भी आएगी।

हालांकि, आम जनता और मध्यम वर्ग के लिए यह कदम चिंता का विषय बन गया है। पहले से ही महंगाई और बढ़ती रियल एस्टेट कीमतों से जूझ रहे लोगों के लिए अब प्रॉपर्टी खरीदना एक और बड़ा आर्थिक बोझ साबित हो सकता है।

नए रेटों की लिस्ट जिला राजस्व विभाग की वेबसाइट और संबंधित तहसील कार्यालयों में उपलब्ध करा दी गई है, ताकि लोग अपनी जमीन के नए कलेक्टर रेट के बारे में जानकारी ले सकें।

No comments :

Leave a Reply