HEADLINES


More

फरीदाबाद में भूकम्प जैसी स्थिति से निपटने के लिए किया गया मॉक ड्रिल अभ्यास

Posted by : pramod goyal on : Friday, 1 August 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद में भूकम्प जैसी स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया। जिसमें NDRF और SDRF, फायर विभाग की टीमों सहित स्थानीय पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया। इस ड्रिल में भूकम्प के समय किए जाने वाले बचाव कार्यों का अभ्यास किया गया।

शुक्रवार सुबह के 9 बजते ही सेक्टर-12 के लघु सचिवालय में हलचल शुरू हो गई। सचिवालय में लगातार स्वास्थ्य विभाग और दूसरे विभागों की गाड़ी पहुंचने लगी। पुलिस के कर्मचारी लघु सचिवालय के अंदर की तरफ भागने लगे।

एक-एक करके बचाव दल की सभी टीमें वहां पहुंच गई। जो भूकम्प जैसी स्थिति से निपटने के लिए काम करती हैं। सचिवालय में काम कराने के लिए आए आम नागरिक भी इस मॉक ड्रिल का हिस्सा बने।

डीसी ने कहा कि इस अभ्यास के पीछे का मकसद यह है कि भूकम्प जैसे हालातों से निपटने के लिए हम कितने तैयार हैं। इसकी जानकारी रखना है। इससे आम जनता को जागरूकता मिलती है कि इन हालातों में वो किस प्रकार से अपनी सुरक्षा कर सकते है। लोगों को को भूकम्प में बचाव की जानकारी दी गई है।



No comments :

Leave a Reply