//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद 29 जुलाई । भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और फ़रीदाबाद नगर निगम की महापौर प्रवीण बत्रा जोशी ने मंगलवार भाजपा ज़िला कार्यालय अटल कमल में कार्यकर्ताओं से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना और कई समस्याओं का त्वरित समाधान भी किया। भाजपा जिला फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, ज़िला महामंत्री प्रवीण चौधरी, शोभित अरोड़ा, जिला उपाध्यक्ष सीमा भारद्वाज, ज़िला कार्यालय सचिव राज मदान, सचिन
गुप्ता मुख्य तौर पर उपस्थित रहे । श्रीमती जोशी ने कहा कि “भाजपा एक कार्यकर्ता-आधारित पार्टी है और कार्यकर्ताओं की समस्याएं मेरी प्राथमिकता हैं। हर सप्ताह एक दिन मैं भाजपा जिला कार्यालय “अटल कमल” पर उपस्थित रहूंगी, जहाँ कार्यकर्ता निसंकोच अपनी बात रख सकेंगे और उनके समाधान के लिए मैं व्यक्तिगत रूप से प्रयासरत रहूंगी।” श्रीमती जोशी का यह कदम कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने वाला और संगठन के प्रति उनके समर्पण को और दृढ़ करने वाला साबित होगा। महापौर श्रीमती जोशी और ज़िला अध्यक्ष श्री पंकज पूजन रामपाल ने इस अवसर पर स्पष्ट किया कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्त्ता संगठन और समाज के बीच एक मजबूत कड़ी बनकर कार्य कर रहा है। जनता की समस्याओं का त्वरित हल हो इसके लिए सरकार और संगठन मिलकर कार्य कर रहे हैं ।
No comments :