HEADLINES


More

कट सकता है हिसार एयरपोर्ट का बिजली कनेक्शन, बिल नहीं भरा, डिफाल्टर हुआ

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 29 July 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा के इकलौते महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट का बिजली कनेक्शन कट सकता है। दरअसल, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसकी शुरुआत से लेकर अभी तक बिजली का बिल नहीं भरा है। इस पर करीब 94.43 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया हो गया है। इसी वजह से हिसार के बड़े डिफाल्टरों की लिस्ट में एयरपोर्ट का नाम सबसे ऊपर आ चुका है।

एयरपोर्ट पर बिजली निगम ने अपना अलग से बिजली घर बनाया हुआ है, ताकि निर्बाध रूप से यहां बिजली मिलती रहे। मगर, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने समय पर बिल भरने की बजाय लाखों की पेंडेंसी कर दी है। हर माह यहां करीब 13 लाख रुपए औसतन बिजली का बिल आता है।

हैरानी की बात यह है कि जब PM नरेंद्र मोदी और CM नायब सैनी ने इसका उद्घाटन किया था तो भी बिल पेंडिंग पड़ा हुआ था।

इस बारे में हिसार बिजली निगम के एसडीओ सिटी मुकेश रोहिल्ला का कहना है कि बिल नहीं भरने वाले डिफाल्टरों का कनेक्शन काटा जाएगा।


बता दें कि मार्च में हिसार एयरपोर्ट को उड़ान के लिए लाइसेंस मिला था। इसके बाद 14 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार से अयोध्या जाने वाली फ्लाइट का शुभारंभ किया था। यानि जब प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट का उद्घाटन किया तब भी 4 महीने का बिल एयरपोर्ट का पेंडिंग था।

उधर, एयरपोर्ट अथॉरिटी से इसका कारण पूछा गया तो कहना था कि बिजली बिल भरने का काम सिविल एविएशन हरियाणा और सरकार का है, इसमें एयरपोर्ट अथॉरिटी का कोई रोल नहीं है।

No comments :

Leave a Reply