HEADLINES


More

पी. वी. स्कूल ऑफ डांस का 7वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से संपन्न

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 29 July 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद - 


पी. वी. स्कूल ऑफ डांस का 7वां वार्षिक उत्सव सर्वोदय हॉस्पिटल ऑडिटोरियम में बड़े धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। इस आयोजन का भव्य संचालन महाराष्ट्र मित्र मंडल,  तथा डार्क एंजल्स डांस एरीना के सहयोग से किया गया।

इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया और विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके पश्चात बच्चों ने गणेश वंदना पर एक मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।

3 से 6 वर्ष की उम्र के नन्हे बच्चों ने अपने पिताओं को समर्पित एक भावनात्मक डांस परफॉर्मेंस के ज़रिए सभी का दिल जीत लिया।
वहीं कुछ बच्चों ने 1980 से लेकर 2025 तक के बॉलीवुड के सफर को नृत्य के माध्यम से मंच पर जीवंत किया।
एक समूह ने भारतवर्ष को समर्पित प्रस्तुति दी, जिसमें विविधता में एकता को दर्शाने के लिए बच्चों ने विभिन्न पारंपरिक परिधानों में नृत्य किया।

🎤 स्टेज वन स्टूडियोज़ के बच्चों ने लाइव पंजाबी सिंगिंग और ढोल की ताल पर एक शानदार प्रस्तुति दी, जिसने कार्यक्रम को जीवंत कर दिया और दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

पंजाब की संस्कृति को भी बच्चों ने जोश और उमंग के साथ प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
एक विशेष प्रस्तुति में बच्चों ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका के माध्यम से ‘पूर्ण स्वराज’ की भावना को मंच पर प्रस्तुत किया।

पी. वी. स्कूल ऑफ डांस के संस्थापक श्री अक्षय पाँचल ने बताया कि यह वार्षिक उत्सव हर वर्ष आयोजित किया जाता है, ताकि बच्चों द्वारा सीखी गई कला को मंच पर प्रस्तुत करने का अवसर मिले और उनके अभिभावकों को उनकी मेहनत देखने का मौका मिल सके।

No comments :

Leave a Reply