बल्लभगढ़। मोहना रोड पर एलेवटिड पुल बनने से दुकानदार ही नहीं, राहगीर भी परेशान है। एक तो पुल बनाने के नाम पर काफी दिनों से सड़क को न केवल खोदकर डाल दिया गया है, बल्कि सड़क के दोनों अवरोध लगाकर इसे बंद कर दिया गया है। जिससे दुकानदार परेशान है कि उनकी दुकानों पर ग्राहक नहीं आ पा रहे है। टूटी सड़क से राहगीरों को भी परेशानी हो रही है।
उधर पुल के नाम पर सड़क चौड़ी करने के लिए कभी बाएं और तो कभी दाई और की दुकानों को तोड़ने के फरमान से दोनों तरफ के दुकानदार सहमे हुए है। पीडब्लूडी विभाग को पता ही नहीं है। उनकी सड़क कहा और कितनी चौड़ी है। पहले पुरानी सड़क को आधार बनाकर पिलर की खुदाई शुरू कर दी गई, अब विभाग के कर्मी राजनैतिक दबाब में सड़क की नाप तोल करने में जुटे है।
एक तो मोहना रोड पर बनने से न तो स्थानीय बल्लभगढ़ वासियों को कोई लाभ है और न ही ग्रामीणों को इसका कोई फायदा होगा। क्योंकि पुल राष्ट्रीय राजमार्ग को दोनों और से नहीं जोड़ेगा। इसका प्रयोग करने वालों काफी घूम कर जाना पड़ेगा। ऊपर से पुल बनाने के नाम पर शहर के एक मात्र पार्क को भी उजाड़ दिया गया है।
No comments :