HEADLINES


More

आगरा चौक, पलवल में नशे के खिलाफ हरियाणा एनसीबी की फरीदाबाद यूनिट ने चलाया जन-जागरूकता अभियान

Posted by : pramod goyal on : Monday, 14 July 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद/पलवल,(14-07-2025) हरियाणा में नशे के विरुद्ध जारी सरकारी प्रयासों को बल देते हुए हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की फरीदाबाद यूनिट द्वारा जिला पलवल के आगरा चोक पर नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सामाजिक स्तर पर नशे की रोकथाम हेतु किए जा रहे प्रयासों की एक कड़ी था, जिसमें नागरिको ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की अगुवाई यूनिट इंचार्ज उप निरीक्षक जसबीर, उप निरीक्षक बलवंत और सहायक उप निरीक्षक अनिल, सिपाही दीपक और सिपाही मोहित ने की। उन्होंने चौक पर मौजूद के नागरिको को संबोधित करते हुए नशे के दुष्परिणामों के प्रति सचेत किया।


प्रदेश मे नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियानो को एनसीबी प्रमुख/पुलिस महानिदेशक श्री ओ. पी. सिंह (IPS), पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा, पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुड़ी कुमारऔर उप पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमार के नेतृत्व में आगे बढ़ाया जा रहा है। प्रदेश भर में नशा तस्करों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ जनजागरण के प्रयास भी निरंतर जारी हैं।

इस अवसर पर सभी उपस्थित नागरिकों को नशा न करने और अपने आस-पड़ोस को नशा मुक्त रखने की सामूहिक शपथ दिलाई गई। उपस्थितजनों ने एक स्वर में समाज से नशे को जड़ से उखाड़ फेंकने का प्रण लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप निरीक्षक जसबीर सिंह ने कहा, "नशा एक सामाजिक दीमक है जो युवाओं के भविष्य को अंधकार की ओर धकेल रहा है। इसे समाप्त करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।" उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि नशे के खिलाफ अभियान केवल पुलिस या सरकार की जिम्मेदारी नहींबल्कि हर जागरूक नागरिक का कर्तव्य है। इस कार्यक्रम में हरियाणा सरकार द्वारा संचालित "नमक लोटा अभियान", "साइकलोथॉन"ई-पलेज और "नशा मुक्त जीवन – नायाब जीवन" जैसी पहलों की जानकारी भी दी गई। इन अभियानों का उद्देश्य जनसामान्य में नशे के प्रति सकारात्मक सोच और सक्रिय सहभागिता विकसित करना है।  अंत मे सभी से अपील की कि यदि किसी को नशे की तस्करी या बिक्री की जानकारी मिले तो निडर होकर टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल NCBMANAS.GOV.IN और हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न. 90508-91508 या यूनिट ईन्चाज फरीदाबाद के न. 8851076090 पर सूचना दें।

No comments :

Leave a Reply