HEADLINES


More

गुरुग्राम में एक कंपनी में कार्यरत चार्टर्ड अकाउंटेंट धीरज कंसल ने सुसाइड किया

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 29 July 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 गुरुग्राम में एक कंपनी में कार्यरत चार्टर्ड अकाउंटेंट धीरज कंसल ने सनसनीखेज तरीके से मुंह में हीलियम गैस भरकर सुसाइड कल लिया। वह दिल्ली के बाराखंबा स्थित एयरबीएनबी रूम में मृत पाया गया है। 25 वर्षीय धीरज मूल रूप से करनाल जिले के सालवन गांव का रहने वाला था और उसके पिता की 2003 में मौत हो गई थी। जिसके बाद उसकी मां ने भी दूसरी शादी कर ली थी। उसके कोई भाई बहन भी नहीं है।

फिलहाल वह गुरुग्राम से सटे दिल्ली के महिपालपुर के एक पीजी में रह रहा था और गुरुग्राम स्थित कंपनी से रोजाना आना जाना कर रहा था। पुलिस के मुताबिक संभवत हीलियम गैस से सुसाइड का देश में यह पहला मामला है।


धीरज ने 20 से 28 जुलाई तक एयरबीएनबी एप के माध्यम से बंगाली मार्केट के के पास वन बीएचके फ्लैट बुक किया था। कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने लिखा कि अगर उसकी फेसबुक पोस्ट डिलीट हो जाए, तो यह नोट उसके विचार व्यक्त करने के लिए हैं. सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है।

सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरे लिए मौत जीवन का सबसे खूबसूरत हिस्सा है। कृपया मेरी मौत पर दुखी न हों, आत्महत्या करना बुरा नहीं है, क्योंकि मुझ पर किसी की जिम्मेदारी नहीं है और न ही कोई मुझसे भावनात्मक रूप से जुड़ा है।मृतक सीए ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी मौत की वजह से किसी को परेशान नहीं किया जाए। जिंदगी में जितने इंसान मिले उन सभी ने बहुत अच्छा व्यवहार किया है। सीए ने नोट में जिक्र किया है कि यह एक चमत्कार ही है कि दादी की मौत के बाद वह इतने साल तक जी गया। सीए ने लिखा कि, ‘कई बार मैंने महादेव से पूछा कि मुझे जिंदा क्यों रख रहे हैं? लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। 

No comments :

Leave a Reply