//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- फरीदाबाद पुलिस की अपराधियों पर लगातार कार्रवाई जारी। इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी संजय कॉलोनी की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी संजय कॉलोनी में हरस्वरूप वासी गांव खडेंला ने शिकायत दी थी जिसमें आरोप लगाया कि जब वह 26 जुलाई की
शाम को जब वह दुकान से सामान लेकर घर आ रहा था तो कुछ लडको ने उसका रास्ता रोक कर उसके साथ गाली गलौच और मारपीट की। जिस मामले में कार्रवाई करते हुए की पुलिस चौकी संजय कॉलोनी टीम ने दीपक, देवेन्द्र व प्रियांसु वासी जीवन नगर, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
शाम को जब वह दुकान से सामान लेकर घर आ रहा था तो कुछ लडको ने उसका रास्ता रोक कर उसके साथ गाली गलौच और मारपीट की। जिस मामले में कार्रवाई करते हुए की पुलिस चौकी संजय कॉलोनी टीम ने दीपक, देवेन्द्र व प्रियांसु वासी जीवन नगर, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
वही एक अन्य शिकायत में राजेंद्र वासी जीवन नगर ने आरोप लगाया कि 24 जुलाई को उसी के साथ काम करने वाला एक लडका उसको बैठाकर अपने साथ गोदाम पर ले गया जहां वह काम करते थे। वहां पहुचते ही कुछ लडको ने उस पर लाठी डंडो से हमला कर दिया। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी संजय कॉलोनी की टीम ने उमेश कुमार व दिवाकर नंगला एन्क्लेव, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।
No comments :