HEADLINES


More

वन महोत्सव - जेआरसी सराय ख्वाजा द्वारा वन महोत्सव पर पौधरोपण

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 29 July 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने सराय ख्वाजा विद्यालय फरीदाबाद में पौधरोपण किया। सराय ख्वाजा जेआरसी व ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने बताया कि जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड द्वारा विद्यालय परिसर में समय समय पर पौधरोपण अभियान चलाया जाता है ता कि न केवल सराय ख्वाजा अपितु सम्पूर्ण फरीदाबाद और नेशनल कैपिटल रीजन में बढ़ रहे वायु प्रदूषण पर एक सीमा तक नियंत्रण किया जा सके। सराय ख्वाजा विद्यालय फरीदाबाद के प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि अध्यापकों और जूनियर रेडक्रॉस सदस्यों ने वन महोत्सव के अवसर पर विद्यालय के कार्यालय वाले लॉन में हार सिंगार के पौधे रोपे। उल्लेखनीय


है कि जे आर सी और एस जे ए बी ने विभिन्न संस्थाओं तथा सैक्टर 29 फरीदाबाद की आर डब्लू ए के सहयोग से गत वर्षो में विद्यालय, सामुदायिक स्थानों, सैक्टर 29 के पार्कों और कम्यूनिटी सेंटर में विभिन्न अवसरों पर गहन पौधरोपण किया है। पौधरोपण के इस कार्य में आर डब्लू ए महासचिव सुबोध नागपाल सदैव  सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं। रविंद्र कुमार मनचंदा और सुबोध नागपाल ने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि सभी फरीदाबाद को स्वच्छ बनाने में सहयोग दें तथा पीने योग्य जल का दुरुपयोग न करें। जल को व्यर्थ करने से बचें। स्वच्छ जल का प्रयोग गाड़ी, फर्श, रैंप आदि धोने में न करें। जल बचाएं क्योंकि प्राकृतिक संसाधनों का अत्यधिक दोहन, भूजल स्तर का निरंतर नीचे जाना, बढ़ता प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग आदि के लिए हम सभी उत्तरदायी हैं। हमें रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को प्रत्येक भवन में लगाना होगा। मनचंदा ने कहा कि वन महोत्सव के अवसर पर हम सभी संकल्प लें कि हम प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करेंगे और अधिक से अधिक पौधरोपण कर पौधों को संतान की भांति पालेंगे तभी हम जल, वायु और मृदा को स्वच्छ रूप में पा सकते है। रविंद्र कुमार मनचंदा ने पौधरोपण अभियान में सहयोग करने के लिए जूनियर रेडक्रॉस और सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड सदस्यों, अध्यापकों एवं विशेष रूप से वाणिज्य प्रवक्ता निखिल तथा गणित प्रवक्ता ममता का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया तथा सभी से निवेदन किया कि मानसून में सभी एक एक पौधा लगा कर पौधे को विकसित करने का संकल्प लें।

No comments :

Leave a Reply