नूंह में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) संजय कुमार ने रविवार को जिला सचिवालय में बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा की तैयारियों और सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने सिविल और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को यात्रा के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए आपसी तालमेल से काम करने के निर्देश दिए।
एडीजीपी ने अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र का दौरा कर स्थानीय नागरिकों, धार्मिक संगठनों और सामाजिक प्रतिनिधियों से संवाद बनाए रखने को कहा। उन्होंने सोशल मीडिया की निगरानी, अफवाहों पर कड़ी कार्रवाई और संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
नूंह डीसी विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि यात्रा के लिए 24 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं और 12 को रिजर्व रखा गया है। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत पटाखे, ड्रोन, लाइट एयरक्राफ्ट, पतंगबाजी और मीट-मांस पर प्रतिबंध लगाया गया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के अनुसार, जिले में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की 22 टुकड़ियां तैनात की गई हैं, जिनमें घुड़सवार पुलिस, डॉग और बम स्क्वायड शामिल हैं। रात्रि निगरानी के लिए नाइट विजन ड्रोन का उपयोग किया जाएगा और भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं।
No comments :