फरीदाबाद जिले के अनंगपुर गांव में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हो रही तोड़फोड़ के विरोध में आज सूरजकुंड गोल चक्कर पर महापंचायत आयोजित की गई । इस महापंचायत में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा सहित कई पूर्व मंत्री पहुंचे।
अरावली पर्वत श्रंखला में अवैध निर्माण को गिराने की यह कार्रवाई पिछले 20 दिनों से वन विभाग द्वारा की जा रही है। अब तक 200 से अधिक छोटे-बड़े निर्माण ढहाए जा चुके हैं।अनंगपुर गांव में कई लोगों ने वन क्षेत्र की जमीन पर कब्जा कर मकान बना लिए थे, जिन्हें अब हटाया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान कई नेताओं और मंत्रियों के फार्महाउस भी तोड़े जा चुके हैं।
रविवार को आयोजित होने वाली महापंचायत में दिल्ली एनसीआर के साथ राजस्थान, यूपी, हरियाणा व हरिद्वार से भी लोग पहुंचे । वहीं विपक्षी दलों के प्रतिनिधि व कई किसान नेताओं ने इस महापंचायत में भाग लिया । महापंचायत में हजारों लोगों ने भाग लिया।
No comments :