HEADLINES


More

कुलपति ने किया डाॅ. मंगला के काव्य संग्रह का विमोचन

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 3 June 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 3 जून - जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए. फरीदाबाद के कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने साहित्यकार डॉ राजेश कुमार मंगला ‘पार्थ’ के काव्य संग्रह ‘अतीत के गहने’ का विमोचन किया। डॉ मंगला एनजीएफ कॉलेज ऑफ इंजीनि


यरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पलवल में प्राध्यापक है तथा उनके हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा मे कई काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुके है। 

कुलपति प्रो. तोमर ने डॉ मंगला को उनके नये काव्य संग्रह के लिए शुभकामनाएं दी। कुलपति ने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होता है और साहित्यकार अपनी लेखनी से समाज में व्याप्त व्यवस्थाओं को दर्शाता है। इसलिए, एक साहित्यकार की समाज के प्रति जिम्मेदारी अधिक होती है। अपने नये काव्य संग्रह पर बोलते हुए डॉ मंगला ने कहा कि इसमें राष्ट्रवाद की भावना के साथ-साथ मानवीय मूल्यों और संवेदनाओं को अभिव्यक्त किया है। 
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की भाषा और साहित्य विभाग की अध्यक्ष प्रो. दिव्याज्योति, जामिया मिलिया इस्लामिया से प्रो. खलील अहमद, अग्रवाल कॉलेज से डॉ योगेश गोयल, सहकार भारती के प्रान्त मंत्री मोहित पाठक के अलावा शिक्षाविद उपस्थित रहे।

No comments :

Leave a Reply