फरीदाबाद में कोरोना के 5 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। पिछले दो दिनों में मरीजों की संख्या बढ़ी है। जिसके बाद अब ये संख्या 16 से बढ़कर 21 पर पहुंच गई है। वहीं टेस्टिंग में तेजी लाई जा रही है। हालांकि हेल्थ विभाग द्वारा मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में जानकारी नहीं दी जा रही है।
फरीदाबाद में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शहर में अभी कोरोना संक्रमण वाले मरीजों की संख्या 21 पहुंच चुकी है। जिनमें से 11 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और 10 एक्टिव केस हैं। सभी मरीजों को घर पर ही आइसोलेट किया गाय है। जहां पर डाक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।
हेल्थ विभाग के अनुसार, सेक्टर-77 का रहने वाला 34 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। मरीज पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहा था। डॉक्टर की सलाह पर जांच कराने पर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
युवक ने हाल-फिलहाल में किसी अन्य राज्य या देश की यात्रा नहीं की थी। मरीज को होम आइसोलेशन में रखा गया है और उसके संपर्क में आए परिवारजनों की भी जांच की जाएगी। संक्रमित युवक किसी निजी कंपनी में काम करता है।
No comments :