HEADLINES


More

रेफरमुक्त संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने मेयर श्रीमती प्रवीन जोशी बत्रा को मांगपत्र दिया

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 4 June 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 4 जून। आज धरने के 185 वें दिन रेफरमुक्त संघर्ष समिति के संयोजक सतीश चोपड़ा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने फरीदाबाद की मेयर श्रीमती प्रवीन जोशी


बत्रा को फरीदाबाद के सिविल अस्पताल व छांयसा मेडिकल कालेज की समस्याओं और फरीदाबाद में ए ग्रेड के ट्रोमा सेन्टर की मांग को लेकर मांगपत्र दिया।

रेफरमुक्त अभियान संघर्ष समिति के संयोजक ने सिलसिले वार सभी समस्याओं को उनके समक्ष रखा व आग्रह किया कि सिविल अस्पताल फरीदाबाद की आधारशिला का शिलालेख पुरानी बिल्डिंग को तोड़ते समय क्षतिग्रस्त न हो व उसको उस ऐतिहासिक शिलालेख को सिविल अस्पताल में सम्मानपूर्वक स्थापित किया जाए।
इस बजट सत्र मे केन्द्र व राज्य सरकार हरियाणा ने सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओंको लेकर जो जन कल्याण के लिए घोषणाए की है उनपर युद्धस्तर पर कार्य हो ताकि आमजन को सरकार की नीतियों का लाभ हो व मैंटेन्स के अभाव में खराब पड़े ऑक्सीजन प्लांट, फायर सेफ्टी का कार्य व मोर्चरी का नवीनीकरण किया जाए।
मेयर श्रीमती जोशी ने सभी समस्याओं को नोट डाउन किया व समिति के सदस्यों को भरोसा दिलाया वह इस विषय में जिला उपायुक्त व स्वास्थ्य मंत्री आरती राव से व मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी से भी बात करेंगी। उन्होंने दृढ़ शब्दों में कहा कि यह सभी मांगे शहर की जरूरत है। उन्होंने सभी के सामने शपथ ली कि वह आज से ही इस विषय पर गम्भीरता पूर्वक काम करेगी व रेफरमुक्त संघर्ष समिति का यथासम्भव सहयोग करेंगी व भविष्य मंै भी जनसमस्याओं के समाधान हेतु पूर्ण सहयोग करेगी।
श्री चोपड़ा ने कहा कि पूर्व क्रिकेटर संजय भाटिया व उनकी टीम फरीदाबाद रेफर मुक्त संघर्ष समिति का पल-पल सहयोग कर रही है।
प्रतिनिधि मंडल में सरदार प्रीतपाल सिंह, भरत भाटिया, प्रमोद भड़ाना, फूल महेश, सरदार उपकार सिंह, गुलशन बग्गा, अवधेश कुमार ओझा, रियाज खान, सिमरन सिंह, कविता पाठक, विजय दहिया, एडवोकेट एनपी सिंह, बलजीत अरोड़ा, राजीव बघेल, बलदेव सिंह, आशीष सिंह, ज्योति कुमारी, अजय डागर, सत्येंद्र शर्मा, दीपक झा, रतन पाल, संजय पाल व अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।

No comments :

Leave a Reply