फरीदाबाद के बीपीटीपी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी और स्कॉर्पियो की टक्कर हो गई। हादसे में ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार ओवरस्पीड वाहनों की निगरानी के लिए खड़ी ट्रैफिक पुलिस की INTERCEPTOR-2 गाड़ी को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। घटना सुबह लगभग 7:30 बजे गांव बड़ौली के पास फ्लाईओवर पर हुई।
हादसे के समय सिपाही दीपक और होमगार्ड दीपक एक्सप्रेसवे पर तैनात थे। हेड कॉन्स्टेबल अवधेश के अनुसार, स्कॉर्पियो गाड़ी दिल्ली की ओर से मुंबई की दिशा में तेज रफ्तार से जा रही थी। बताया जा रहा है कि वाहन की स्पीड 100 किमी प्रति घंटे से अधिक थी। तेज गति के कारण वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया और उसकी गाड़ी सीधे ट्रैफिक पुलिस की खड़ी इंटरसेप्टर गाड़ी से टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत सर्वोदय अस्पताल, सेक्टर-8 में भर्ती कराया गया, जहां सिपाही दीपक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, लेकिन होमगार्ड दीपक की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
No comments :