HEADLINES


More

24 घंटे में 18 नए कोरोना पॉजिटिव मिले; गुरुग्राम-फरीदाबाद सबसे हॉट

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 8 June 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा में कोविड-19 (कोरोना) के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। 24 घंटे में कोरोना के 18 नए केस सामने आए हैं। इन नए केसों को मिलाकर राज्य में कोरोना के कुल 169 केस हो गए हैं, इनमें एक्टिव केसों की संख्या 100 के पार 102 पहुंच गई है। हरियाणा के दो जिले ऐसे हैं जो कोरोना के मामलों में सबसे हॉट बने हुए हैं। इनमें गुरुग्राम व फरीदाबाद जिले शामिल हैं। गुरुग्राम में केसों की संख्या 66 और फरीदाबाद में 52 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुरुग्राम में 10, फरीदाबाद में 3, हिसार में एक, पंचकूला में दो, झज्जर में एक और भिवानी में एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं।


हरियाणा में 24 घंटे में 471 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए। सूबे की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का कहना है कि राज्य में अभी घबराने जैसी कोई स्थिति नहीं है। सभी मरीजों में कोरोना के हल्के लक्षण दर्ज किए जा रहे हैं। सबसे अहम बात यह है कि सूबे में सिर्फ दो ही केस हास्पिटल में दाखिल हैं। अन्य मरीजों को घर में ही आइसोलेट किया गया है।

No comments :

Leave a Reply