HEADLINES


More

फरीदाबाद पुलिस का साइबर अपराधियों पर प्रहार, एक सप्ताह में 26 साइबर अपराधी गिरफ्तार‌

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 8 June 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश में फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम द्वारा ठगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में 31 मई से 6 जून तक 26 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 


पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सप्ताह फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम ने 8 मुकदमों को सुलझाते हुए 26 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें साइबर थाना सेंट्रल व बल्लभगढ़ के 4/4 मामले शामिल हैं।  इस दौरान साइबर थानों की टीम ने कार्रवाई करते हुए 25,59,390/-₹ बरामद किये हैं। 231 शिकायतों का निस्तारण करते हुए 31700 रुपए रिफंड करवाये हैं तथा करीब 4,50,000 रुपए बैंक खातों में ब्लॉक कराए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में फरासथ मकबूल ख्वाजा, चंदन राव, सुनील कुमार शर्मा, चिराग दुआ, राहुल चौहान, विक्रमजीत सिंह, राजेश कुमार, भुवन तनेजा, अभिषेक हंस, सतनाम सिंह, विवेक कुमार, बृज खन्ना, अभिषेक कुमार, अंश गुप्ता, हर्ष गर्ग, रशीद, सोनू कुमार, अरशद कुरैशी, सौम्य विज, आसिफ खान, आगम गौतम भाई शाह, विक्रम मीणा, अंकुर, वंदना ठाकुर, महेश व रमन अरोड़ा का नाम शामिल है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि ठगी के लिए साइबर अपराधी लोगों को विभिन्न प्रकार से लालच व डर दिखाकर ठगी को अंजाम देते हैं, जिनमें टेलीग्राम टास्क फ्रॉड, इन्वेस्टमेंट फ्रॉड, कस्टमर केयर अधिकारी बनकर फ्रॉड, लोन फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट कब है दिखाकर फ्रॉड करना, अश्लील वीडियों बनाकर ब्लैकमेल करना, बैक अधिकारी बनकर ओटीपी प्राप्त करना प्रमुख है।

साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें तथा www.cybercrime.gov.in पर शिकायत करें


No comments :

Leave a Reply