//# Adsense Code Here #//
मानव सेवा समिति गत वर्ष की तरह इस साल भी एक जुलाई से "पौधा लगाओ,उसे हरा भरा पेड़ बनाओ"अभियान शुरू करेगी। इस अभियान के तहत समिति के प्रत्येक सदस्य को 5,,,6 फुट का पीपल,नीम, बरगद,बेल,गुलमोहर,आंवला, सहजन,आम आदि का एक एक पौधा दिया जाएगा। पौधा देने से पहले उनसे एक संकल्प पत्र भरवाया जाएगा जिसमें लि
खा गया है कि "मैं इस पौधे को हरा-भरा सुन्दर पेड़ बनाऊंगा।
समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा
ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की मुश्किल परिस्थितियों ने हमें प्रकृति का मोल समझा दिया। पेड़-पौधों से निःशुल्क मिलने वाली ऑक्सीजन उस समय महामारी से जूझ रहे मरीजों को खरीदकर प्राप्त करनी पड़ी। इससे हमें पेड़ों की महानता व महत्त्व के बारे में पता चला।
महासचिव सुरेंद्र जग्गा व प्रभारी पर्यावरण सेल प्रतिमा गर्ग ने कहा है कि गत वर्ष दिए गए पौधों की समिति के जिन सदस्यों ने अच्छे से देखभाल व सुरक्षा करके उनको हरा भरा पेड़ बनाया है उन पर्यावरण प्रेमियों को रविवार 29 जून को मानव भवन सेक्टर 10 में सम्मानित किया जाएगा।
No comments :