//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है, इसी कड़ी में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने ट्रैडिंग टिप्स व निवेश के नाम पर ठगी करने के एक मामले में 3 आरोपियों को उज्जैन मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-87, फरीदाबाद निवासी एक महिला ने साइबर थाना सैंट्रल में दी शिकायत में आरोप लगाया कि ठगों द्वारा उससे व्हाट्सएप पर सम्पर्क किया गया और एक इन्वेसटमेंट एप के बारे में बताया, जहॉ पर ट्रैडिंग की टिप्स दी जाती थी और निवेश करवाया जाता था। इसके बाद शिकायतकर्ता से एप डाउनलोड करवाया गया और कहा कि ट्रैडिंग टिप्स की फीस 10 हजार रूपये है लेकिन अभी वह फ्री में ट्रैड कर सकती है तथा लाभ कमाने के बाद फीस देने को कहा। फिर शिकायतकर्ता, ठगों के कहने अनुसार एप पर निवेश करती रही और कुल 40,03,000/- रुपये का निवेश किया और जब शिकायतकर्ता ने पैसे निकालना चाहे तो नही निकल पाई ।जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए मनीष माली वासी दयानंद कॉलोनी, नागदा, उज्जैन, अशोक माली वासी भीमाजेडा, उज्जैन व नकुल वासी नागद, उज्जैन हाल दयानन्द कॉलोनी उज्जैन मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ठगों के लिए खाता उपलब्ध करवाते थे। अशोक ने पहले गिरफ्तार मनीष पाटीदार (खाताधारक) का खाता लेकर नकुल को दिया था, नकुल ने यह खाता मनीष माली को दिया था तथा मनीष माली ने आगे ठगों को दिया। आरोपी अशोक प्रॉपर्टी डीलर तथा नकुल फोटोग्राफी का काम करता है, वहीं मनीष ने MBA कर रखी है तथा उज्जैन में प्राइवेट कम्पनी में काम करता है।
No comments :