//# Adsense Code Here #//
शत्रुजीत कपूर IPS, पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार व सतेंद्र कुमार गुप्ता पुलिस आयुक्त, फरीदाबाद के निर्देश पर फरीदाबाद पुलिस की 158 टीमों द्वारा चोरी करने वालों, अवैध शराब रखने/बेचने वालों, अवैध मादक पदार्थ रखने/बेचने वालों, जुआ खेलने/खिलाने वालों, वांछित अपराधियों सहित विभिन्न अपराधों में संलिप्त व सक्रिय अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन आक्रमण के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

इस विशेष अभियान में फरीदाबाद पुलिस के 584 पुलिस कर्मचारियों/अधिकारियों की 158 पुलिस टीमें गठित की गई, जिनके द्वारा 24 जून को विभिन्न स्थानों पर इस विशेष अभियान *ऑपरेशन आक्रमण* के तहत अपराधियों/अपराधों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 14 उद्घघोषित अपराधियों /जमनोत्तर अपराधियों सहित विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त/सक्रिय कुल 88 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है, इस दौरान 51 अभियोग अंकित करके आरोपितों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई।

ऑपरेशन में पुलिस टीमों द्वारा 13 देसी कट्टा व 3 कारतूस बरामद किये गये।

फरीदाबाद पुलिस की टीम द्वारा इस अभियान के दौरान 238 बोतल देशी शराब, 2.620 किलोग्राम गांजा, जुआ अधिनियम के अंतर्गत 11870/-₹ व 2 मोटरसाइकिल जब्त की गई ।

फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर शिकंजा कसने व अपराधों पर लगाम लगाने के लिए समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जाती है। भविष्य में भी इस प्रकार से अभियान जारी रहेंगे। फरीदाबाद पुलिस लोगों से अपील करती है कि सदैव कानून की पालना करें और किसी भी प्रकार के अपराध व अपराधी की जानकारी होने पर उसकी सूचना तुरन्त डायल 112, कंट्रोल रूम नंबर 9999150000 या फिर नजदीक के थाना पर पुलिस को अवश्य दें। फरीदाबाद पुलिस आपकी सुरक्षा व सेवा में सदैव [24X7] तत्पर है।
No comments :