HEADLINES


More

नशा बेचने व उपलब्ध कराने वालों सहित 10 आरोपी गिरफ्तार, 2.723 किलोग्राम गांजा बरामद

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 25 June 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद पुलिस का नशा तस्करों पर प्रहार, नशा बेचने व उपलब्ध कराने वालों सहित 10 आरोपी गिरफ्तार,  2.723 किलोग्राम गांजा बरामद

फरीदाबाद : फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर

लगातार कार्रवाही की जा रही है, इसी क्रम में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं की टीम ने अलग-अलग मामलों में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर 2.723 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 24 जून को अपराध शाखा DLF की टीम ने प्रभा वासी उदयपुर, मुंगेर, बिहार हाल भाटिया कॉलोनी, फरीदाबाद को 402 ग्राम गांजा सहित, अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने सूरज वासी धीरज नगर, फरीदाबाद को 434 ग्राम गांजा सहित व सुभाष वासी जहांगीर, खगरिया, बिहार हाल कृष्णा कॉलोनी, फरीदाबाद को 331 ग्राम गांजा सहित, अपराध शाखा NIT की टीम ने कपिल वासी रसूलपुर, पलवल को 240 ग्राम गांजा सहित, अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने गोविंद वासी आदर्श कॉलोनी को 200 ग्राम गांजा सहित तथा अपराध शाखा ऊचा गांव की टीम ने आकाश वासी मुबारीकपुर, हाथरस, उ.प्र. हाल हृदयराम कॉलोनी फरीदाबाद को 446 ग्राम गांजा सहित  गिरफ्तार किया है। 

वहीं अपराध शाखा AVTS की टीम ने मोनू वासी भारत कॉलोनी फरीदाबाद को 350 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार कर गांज उपलब्ध कराने वाले कोमल वासी झुग्गी खाली मैदान राजीव कॉलोनी फरीदाबाद को भी गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने रोहित कुमार वासी गांव धनसोई जिला बक्सर बिहार हाल नेहरू कॉलोनी को 320 ग्राम गांजा सहित काबू कर व नशा उपलब्ध कराने वाले इमरान वासी नेहरू कॉलोनी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।

आरोपितों के विरुद्ध संबंधित थानों में NDPS एक्ट की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। जिनको माननीय अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाही की गई।

फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध, मुकेश कुमार के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है, इसी क्रम में अपराध शाखाओं की टीम ने अलग-अलग मामलों में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर 2.723 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 24 जून को अपराध शाखा DLF की टीम ने प्रभा वासी उदयपुर, मुंगेर, बिहार हाल भाटिया कॉलोनी, फरीदाबाद को 402 ग्राम गांजा सहित, अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने सूरज वासी धीरज नगर, फरीदाबाद को 434 ग्राम गांजा सहित व सुभाष वासी जहांगीर, खगरिया, बिहार हाल कृष्णा कॉलोनी, फरीदाबाद को 331 ग्राम गांजा सहित, अपराध शाखा NIT की टीम ने कपिल वासी रसूलपुर, पलवल को 240 ग्राम गांजा सहित, अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने गोविंद वासी आदर्श कॉलोनी को 200 ग्राम गांजा सहित तथा अपराध शाखा ऊचा गांव की टीम ने आकाश वासी मुबारीकपुर, हाथरस, उ.प्र. हाल हृदयराम कॉलोनी फरीदाबाद को 446 ग्राम गांजा सहित  गिरफ्तार किया है। 

वहीं अपराध शाखा AVTS की टीम ने मोनू वासी भारत कॉलोनी फरीदाबाद को 350 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार कर गांज उपलब्ध कराने वाले कोमल वासी झुग्गी खाली मैदान राजीव कॉलोनी फरीदाबाद को भी गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने रोहित कुमार वासी गांव धनसोई जिला बक्सर बिहार हाल नेहरू कॉलोनी को 320 ग्राम गांजा सहित काबू कर व नशा उपलब्ध कराने वाले इमरान वासी नेहरू कॉलोनी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।

आरोपितों के विरुद्ध संबंधित थानों में NDPS एक्ट की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। जिनको माननीय अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाही की गई।

No comments :

Leave a Reply