HEADLINES


More

राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला, सेक्टर-16, फरीदाबाद में ‘निपुण फरीदाबाद’ पत्रिका का विधिवत विमोचन

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 25 June 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला, सेक्टर-16, फरीदाबाद में चल रहे शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के दौरान एसडीएम बड़खल  त्रिलोक चंद द्वारा ‘निपुण फरीदाबाद’ पत्रिका का विधिवत विमोचन किया गया। इस विशेष अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद डॉ. कमल सिंह, जिला FLN  समन्वयक  डॉ. अविनाशा शर्मा तथा  निपुण  हरियाणा टीम के  सदस्य तुषार, ईशा बंसल सहित कई सम्मानित शिक्षक उपस्थित रहे।



कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम  त्रिलोक चंद ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए निपुण भारत मिशन एक क्रांतिकारी पहल है। फरीदाबाद में इस दिशा में हो रहे नवाचार अत्यंत सराहनीय हैं। ऐसी पत्रिकाएं प्रेरणास्त्रोत बनेंगी। उन्होंने सभी शिक्षकों को समर्पण के साथ बच्चों की रुचि व स्तर अनुसार शिक्षण कराने का आह्वान किया 
खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि 
निपुण पत्रिका केवल गतिविधियों का दस्तावेज नहीं, बल्कि शिक्षकों के समर्पण और बच्चों की प्रगति का प्रतिबिंब है। ऐसे प्रयासों से ही हम प्राथमिक शिक्षा को सशक्त बना सकते हैं।
जिला FLN कोऑर्डिनेटर डॉ. अविनाशा शर्मा ने कहा कि 
यह पत्रिका न केवल फरीदाबाद की निपुण यात्रा को दर्शाती है, बल्कि  शिक्षकों को अपने नवाचारी पहलों को सांझा करने का शसक्त माध्यम माध्यम  व एक दिशासूचक भी है। यह हम सभी के लिए सीखने और आगे बढ़ने का माध्यम बनेगी।

इस अवसर पर निपुण अभियान में योगदान देने वाले शिक्षकों व संपादक मंडल के सदस्यों देवेंद्र गौड़ , वर्षा , रेखा कादयान, रचना,  सोनिया खत्री, सुमन नेहरा, स्वाति मदान, अलीशा , कुलदीप, पूर्वा आदि को सक्रिय भागीदारी के लिए सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रशिक्षकों ने पत्रिका की सराहना करते हुए इसे निपुण लक्ष्य की ओर एक सकारात्मक कदम बताया।

No comments :

Leave a Reply