HEADLINES


More

उपायुक्त विक्रम यादव का अंडरपास-संवेदनशील स्थानों पर निरीक्षण

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 4 June 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद में मानसून नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे प्रशासन भी संभावित जलभराव की समस्या को लेकर सतर्क होता नजर आ रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को जिला उपायुक्त विक्रम यादव स्वयं सड़कों पर उतरे और शहर के उन स्थानों का निरीक्षण किया, जहां हर साल बारिश में भारी जलभराव की समस्या सामने आती है।

डीसी विक्रम यादव ने ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास, एनएचपीसी अंडरपास और अन्य संवेदनशील स्थानों का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ नगर निगम, एफएमडीए और नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जलभराव से निपटने के लिए पहले से ही सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाए।

मीडिया से बातचीत में उपायुक्त ने बताया कि शहर की प्रमुख नालियों की लगातार सफाई कराई जा रही है और कई जगहों पर नालों पर हुए अवैध कब्जों को भी हटाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इस बार प्रशासन की पूरी कोशिश है कि शहर के किसी भी हिस्से में जलभराव की स्थिति न बनने पाए।


उपायुक्त ने आम जनता से भी अपील की, कि वे नालियों में पॉलिथीन या कचरा न डालें, क्योंकि यह जलनिकासी व्यवस्था को बाधित करता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और जनता मिलकर ही शहर को मानसून में जलभराव से मुक्त रख सकते हैं।

No comments :

Leave a Reply