HEADLINES


More

ऑटो में बिठाकर गहने चुराने वाले गिरोह का भांडाफोड़, 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 4 June 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद:-  कमलेश भाटिया वासी NIT फरीदाबाद ने पुलिस चौकी टाउन न0 3 में दी शिकायत में आरोप लगाया कि 3 जून की दोपहर को किसी काम से जा रही थी। जिसके लिए उसने आर्य समाज मंदिर NIT 3 के सामने से ऑटो लिया, जिसमें पहले से ही एक औरत और एक लड़का पिछली सीट पर बैठा था। वह भी उनके साथ पिछली सीट पर बैठ गई और ऑटो ड्राइवर के साथ एक और लड़का आगे बैठा था। थोड़ी देर बाद ऑटो ड्राइवर ने ऑटो को रास्ते में रोककर पास बैठे लड़‌के से कहा कि ऑटो के आगे वाले टायर में हवा कम है तुम पीछे बैठ जाओ। जब ऑटो ESIC अस्पताल से आगे RK हॉस्पिटल चौक के पास पहुंचा तो ऑटो वाले ने उससे कहां की यहीं उतर जाओ उन्हें कहीं और जाना है। जब वह ऑटो से उतरकर जाने लगी तो देखा कि गले में पहनी हुई उसकी करीब एक तोला सोने की चैन गायब थी। जिस पर पुलिस थाना SGM नगर में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।



पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी टाउन न03 की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए अक्षय (26) वासी सेक्टर-2, रोहिणी, दिल्ली, नीशू (21) वासी नेहरू कॉलोनी, फरीदाबाद व किरण (25) वासी मोहन नगर, पलवल हाल नेहरू कॉलोनी, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।

पुछताछ में सामने आया कि आरोपी एक ऑटो को चलाने के लिए किराये पर लेते थे। फिर उसमें एक/दो लोग ड्राइवर के साथ और एक महिला और एक बच्चा पीछे बैठाते थे। जिसके बाद वो किसी ऐसी महिला की तलाश करते जो बुजुर्ग हो और जिसने आभुषण पहने हो। उसके बाद आरोपीगण उस महिला को ऑटो में बैठाते, इस दौरान बहाना बनाकर ड्राइवर के साथ बैठे अन्य आरोपी टारगेट के साथ पीछे बैठ जाते थे। फिर ऑटो में बैठे सवारी को परेशान करते और बातों में उलझाते। दुसरी तरफ ऑटो में उनके साथ बैठी महिला भीड़ ज्यादा होने के कारण ऑटो से गिरने का नाटक करती, जिससे की ऑटो में बैठी सवारी का ध्यान भटक जाये और इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया जाता था। उन्होंने ऐसे ही ऑटो में बैठी शिकायतकर्ता महिला की चैन चोरी की थी।
 
आरोपियों से एक सोने की चैन और वारदात में प्रयोग ऑटो को बरामद किया गया है। अपराधिक रिकॉर्ड से पाया गया कि आरोपियों पर पहले भी इसी प्रकार के 4 मामले फरीदाबाद में दर्ज है।

तीनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

No comments :

Leave a Reply