HEADLINES


More

फरीदाबाद स्थित जीएसटी कार्यालय में सीबीआई की रेड, 2 कर्मचारी गिरफ्तार, 10 लाख की रिश्वत से जुड़ा मामला

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 4 June 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद में सीबीआई दिल्ली की टीम सीजीएसटी ऑफिस में करीब 11 घंटे छापेमारी की। जहां पर टीम ने 10 लाख रुपए की रिश्वत से जुड़े एक मामले को लेकर दस्तावेजों को जांचा और 2 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर आपने साथ ले गई। जीएसटी विभाग के अधिकारियों के द्वारा इस मामले की जांच की जा रही थी।

सूत्रों के अनुसार टीम मंगलवार सुबह करीब साढे 11 बजे जीएसटी ऑफिस पहुंची और रात के 10 बजे तक दस्तावेजों की जांच की। सीबीआई ने सीजीएसटी ऑफिस से सुपरिटेंडेंट तनोज यादव, कंप्यूटर आपरेटर आकाश को गिरफ्तार किया है।


सूत्रों के अनुसार, सीबीआई की टीम ने आकाश के घर एसजीएम नगर और तनोज यादव के घर सैक्टर-46 रेजिडेंस सोसाइटी गुरुग्राम में सर्च वारंट के आधार पर छानबीन की है। इसी मामले में एक अन्य आरोपी इंसपेक्टर भगत सिंह मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, सीबीआई के अधिकारियों ने पहले जीएसटी ऑफिस के उच्च अधिकारियों से मुलाकात की, जिसके बाद रिश्वत से जुड़े मामले की जांच कर रहे अफसर को पूछताछ के लिए तलब किया।

संबधित अफसर से करीब 3 घंटे तक पूछताछ की गई और इससे जुड़े हुए दस्तावेजों को चैक किया गया। सीबीआई अपने साथ कुछ पेपर्स लेकर आई थी। जिनको टीम ने जीएसटी भवन के अधिकारियों के सामने वेरिफाई किया। सीबीआई की टीम ने कुछ दस्तावेज भी जब्त किए और उनको अपने साथ ले गई।

करीब 11 घंटे तक चली इस जांच के दौरान किसी को भी भवन में अंदर नहीं आने दिया गया और न ही किसी को भवन से बाहर जाने दिया गया। इस दौरा जीएसटी परिषद मे पूरी तरह से सन्नाटा छाया रहा। इस दौरान सीजीएसटी के अन्य अधिकारी भी स्थिति पर नजर बनाए हुए थे, लेकिन किसी ने भी इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया।

सूत्रों के मुताबिक, यह मालमा सिकरोना गौंछी बल्लभगढ़ में युके स्टील नामक कंपनी से जुड़ा हुआ है। जिसमें इन लोगों ने करीब 10 लाख रूपए की रिश्वत ली थी। युके स्टील कंपनी के मालिक मनोज मलिक और उनकी पत्नी बबली मलिक हैं। वहीं सीबीआई की टीम दोनों आरोपियों को अपने साथ सीजीओ काम्पलेक्स दिल्ली ले गई है।

No comments :

Leave a Reply