HEADLINES


More

वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना के तहत राशन वितरण में हरियाणा अग्रणी - राजेश नागर

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 4 June 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद।

केंद्र सरकार की एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड योजना के तहत हरियाणा प्रदेश में पिछले करीब पांच सालों में अन्य राज्यों के 22,93,961 लाभार्थी राशन सामग्री प्रा

प्त कर चुके हैं। यह बात हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री राजेश नागर ने बताई।

उन्होंने बताया कि वन नेशन- वन राशन कार्ड योजना के अंतर्गत लेन - देन की संख्या में हरियाणा हमेशा पहले अथवा दूसरे स्थान पर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वन नेशन - वन राशन कार्ड योजना के तहत राशन का लेन-देन हर महीने बढ़ रहा है।
नागर ने बताया कि इसी उद्देश्य से, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के कॉल सेंटर में एक टोल फ्री नंबर 14445 और  1800 -180 -2405 भी उपलब्ध है। इस नंबर पर कॉल करके राज्य के बाहर का कोई भी लाभार्थी वन नेशन-वन राशन कार्ड के तहत पूछताछ कर सकता है।
मंत्री राजेश नागर ने बताया कि एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना के तहत हरियाणा में सितम्बर 2019 से लेकर अब तक अन्य प्रदेशों के कुल 22,93,961 लाभार्थियों ने राशन लिया है। हरियाणा प्रदेश ने अपने लाभार्थी नागरिकों को राशन वितरण करने में पिछले पांच सालों में अधिकतर माह अग्रणी स्थान बनाए रखा है।

No comments :

Leave a Reply