HEADLINES


More

करंट की चपेट में आई स्कूटी सवार दो महिलाएं , 1 की मौत

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 29 June 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद : फरीदाबाद के मुजेसर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को एक बेहद दुखद घटना सामने आई। जहाँ स्कूटी पर सवार दो महिलाए बिजली के तार के चपेट में आगे जिसके चलते हुए बुरी तरीके से झुलस गई हादसे में सेक्टर 23ए निवासी 35 वर्षीय महिला कृष्ण की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि उसकी दूसरी रिश्तेदार गंभीर हा


लत के चलते अस्पताल में भर्ती है।।

वही संजय कॉलोनी में रहने वाले नरेश विश्वास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके छोटे भाई की पत्नी कृष्णा सेक्टर-23ए में रहती थीं। शनिवार को नरेश की पत्नी कोंकणा राय किसी काम से कृष्णा के पास सेक्टर-23ए गई थीं। शाम को कोंकणा राय, कृष्णा को स्कूटी पर बैठाकर वापस संजय कॉलोनी ला रही थीं। जैसे ही वे गली नंबर-12 से गुजर रहीं थीं, तभी गली में बिजली का तार टूटकर गिरा हुआ था जिसकी चपेट में दोंनो आ गई  और करंट लगने के चलते दोनों ही झुलस गई आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस और परिवार को सूचना दी साथ ही दोनों महिलाओं को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान शनिवार को कृष्ण ने दम तोड़ दिया जबकि उसके रिश्तेदार कोकड़ा राय की गंभीर हालत बनी हुई है।।

वही म्रतक के परिवार के लोगों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा है बिजली विभाग की लापरवाही है जिसके चलते उनके परिवार की महिला की मौत हुई है तो वहीं दूसरी जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में भर्ती है। यदि बिजली विभाग के लोग समय पर टूटे हुए तार को ठीक कर देते या फिर बिजली काट देते तो आज दोनों महिला ठीक होती और किसी की भी जान नहीं जाती। हालांकि इस मामले में पुलिस को पीड़ित पक्ष द्वारा शिकायत दे दी गई है परंतु अभी तक इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है और ना ही बिजली विभाग की तरफ से किसी अधिकारी द्वारा कोई बयान दिया गया है।

No comments :

Leave a Reply