//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने के मामले में खाताधारक को जोधपुर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सैंट्रल में सेक्टर-86 फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया की 28 अप्रैल को उसके पास मुंबई क्राइम ब्रांच से 5000 करोड़ रूपये के घोटाले के मामले में गिरफ्तारी से संबंधित कॉल आया। जिसमें उसे बताया गया कि उसका पैन कार्ड व आधार कार्ड का 6.5 करोड़ रूपये के अवैध लेन देन में प्रयोग हुआ है। जिसके बाद उसे कहा गया कि उसको डिजिटल अरेस्ट किया गया है और उसे कमरा ना छोडने और किसी से बात ना करने की हिदायत दी गई और उससे उसके सभी खातों की जानकारी शेयर करने को कहा गया। जिसके बाद ठगों ने उससे कहा की केस की पूछताछ पूरी होने तक उसे खातों मे जमा राशी को वह उनके बताये खातों में भेज दे, पूछताछ खत्म होने के बाद उसकी पूरी राशी वापिस कर दी जायेगी। जिस पर शिकायतकर्ता ने कुल 16,44,920/-रू ठगों के खाता में भेज दिए। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सैंट्रल ने मामले में कार्रवाई करते हुए सुरेश वासी गाँव मंगेरिया जिला जोधपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी खाताधारक है और इसके खाता में ठगी के 5,04,000/-रू आये थे तथा इसने पैसों को निकलवाकर आगे ठगों को दिया था। आरोपी B.A. पास है तथा गुजरात में किसी प्राईवेट कम्पनी में काम करता था।
No comments :