पत्रकार लुहारी निवासी धर्मेंद्र की हत्या के मामले की गुत्थी को पुलिस ने डेढ़ माह बाद सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी गांव लुहारी निवासी अंकित को गिरफ्तार किया है जबकि एक अन्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पकडे़ गए आरोपी अंकित को पुलिस ने कोर्ट में पेश करके पूछताछ के लिए सात दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अंकित ने अपने साथी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस आयुक्त डॉ. राजश्री सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक धर्मेंद्र व हत्या आरोपियों का क्षेत्र में
ही किसी कंपनी में लेबर सप्लाई करने का काम था। इसी को लेकर इनका विवाद भी रहता था। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि वारदात में प्रयोग किया गया हथियार उसका साथी लेकर आया था।
अंकित को पहले से ही पता था कि धर्मेंद्र हर रोज घूमने के लिए बाहर जाता है। इसी बात का फायदा उठाते हुए अंकित अपने साथी के साथ खेत के रास्ते धर्मेंद्र के मकान से कुछ दूरी पर एचपी पेट्रोल के कार्यालय के नजदीक सड़क के किनारे पेड़ों में छुपकर बैठ गए। जैसे ही धर्मेंद्र वहां पर आया तो अंकित ने उस पर गोलियां चला दीं। पहली ही गोली धर्मेंद्र के सिर में लगी थी।
No comments :