//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- साइबर ठग तकनीकी का गलत प्रयोग करके लोगों को ठगी का शिकार बना रहे है। ऐसे ही शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधडी के एक मामले में साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने एक आरोपी को हनुमानगढ़ राजस्थान से गिरफ्तार किया है।
फरीदाबाद:- बता दे कि साइबर थाना सैंट्रल में सुर्या विहार पार्ट-3, फरीदाबाद वासी एक महिला ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसके पास 20 अप्रैल को टेलिग्राम पर एक मैसेज आया जिसमें उसे शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया। जिसके बाद उसे एक ग्रुप से जोडा गया, और निवेश के लिए कहा गया। जिसपर उसने निवेश के लिए ठगों के कहेनुसार 63,000/-रू ठगों के खाता में भेजा। जब उसने लाभ के साथ पैसे वापिस देने के लिए मैसेज किया तो ठगों ने पैसे देने से मना कर दिया। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया साइबर थाना सैंट्रल ने मामले में कार्रवाई करते हुए सचिन (24) वासी पारिक कॉलोनी, हनुमानगढ़, राजस्थान को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी खाताधारक है तथा वह अपने व अन्य खातों को ऑपरेट भी करता था और खातों मे आये रूपयों को निकलवा कर आगे ठगों को दे देता था। आरोपी अपने पिता की खाद बीज की दुकान पर काम करता था।
माननीय अदालत में पेश कर आरोपी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
No comments :