//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- साइबर थाना सैन्ट्रल में सेक्टर 86 निवासी एक व्यक्ति ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि जनवरी माह में उसकी बात फेसबुक के माध्यम से इंदु कृष्णा नाम की एक महिला से हुई। जिसने शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर लेकर व्हाट्अप पर काल की और Wealthiest (वेल्थिएस्ट) कंपनी में निवेश करने को कहा और अच्छे रिटर्न का लालच भी दिया। इस तरह में उसकी बातों में आकर विभिन्न ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 16,04,992/- रुपये ठगो द्वारा बताये खातो में भेज दिये। जब निवेश कि
ये पैसे निकालने चाहे तो नही निकाल पाया। जिस पर साइबर थाना सेंट्रल में ठगी कि धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सेंट्रल ने मामले में कार्रवाई करते हुए तेजवन्त सिंह (36) वासी गांव चौंकीमान जिला लुधियाना पंजाब को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी खाताधारक है, 12वीं पास है तथा एक प्राईवेट कंपनी में ड्राईवरी का काम करता है। जिसने अपना खाता आगे किसी को दिया था। खाते में ठगी के 5 लाख रुपये आए थे।
आरोपी को माननीय अदालत में पेशकर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
No comments :