//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- साइबर थाना बल्लभगढ में सुभाष कालोनी वासी एक व्यक्ति ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास एक अंजान नंबर से काल आया, जिसने खुद को ICICI क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से बताया और कहा कि शिकायतकर्ता का क्रेडिट कार्ड ऑटो केंसीलेशन में चला जाएगा क्योंकि शिकायतकर्ता ने क्रेडिट कार्ड का एक बार भी प्रयोग नही किया है, जिस कारण शिकायतकर्ता को बैंक में 4400 रुपये जमा कराने होंगे। जिस पर शिकायतकर्ता ने कथित व्यक्ति से इसका समाधान पूछा तो कहा helpCPP.info type पर जाकर अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स भरकर क्रेडिट का
र्ड को रि-एक्टिवेट कर सकते है। जिस पर शिकायतकर्ता ने बताये अनुसार अपनी डिटेल भरी और डिटेल्स भरने के कुछ देर बाद क्रेडिट कार्ड से दो बार में कुल 1,43,850 /-रू कट गए। जिस संबंध में थाना साइबर बल्लभगढ में ठगी की धाराओं मे मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रदीप कुमार वासी पल्ला फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि प्रदीप (27) उत्कर्ष बैंक सेक्टर 16 फरीदाबाद में सेल्स एग्जीक्यूटिव का काम करता था व ग्रेजुएट पास है। वह खाता में आये ठगी के पैसों को निकलवाता व ट्रासंफर करता था। मामले में पहले गिरफ्तार खाताधारक विजय व सुनिल का खाता भी आरोपी ने ही खुलवाया था।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन कि पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
No comments :