HEADLINES


More

आपदा के समय रेडक्रॉस स्वयं सेवक निभाते हैं अहम भूमिका:- उपायुक्त

Posted by : pramod goyal on : Friday, 16 May 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 विक्रम सिंह, उपायुक्त एवं प्रधान जिला रेडक्रॉस* सोसायटी फरीदाबाद के निर्देशानुसार  व अतिरिक्त उपायुक्त साहिल गुप्ता की अध्यक्षता में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन प्रणाली को सशक्त बनाने के उद्देश्य से फरीदाबाद जिले में मंडल स्तर पर विभिन्न महाविद्यालयों/स्कूलों/ग्राम पंचायत में रैडक्रॉस सोसाइटी, फरीदाबाद के द्वारा प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। बिजेन्द्र सौरोत सचिव रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के मार्गदर्शन मे प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई।

इस कड़ी में 10  मई को  कन्वेंशन सेंटर सेक्टर 12 , फरीदाबाद में  जिला रैडक्रॉस सोसाइटी, फरीदाबाद की टीम द्वारा नगर निगम, पंचायत, आर डब्लू ऐ , शि

क्षा, उद्योग, के जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सरकारी विभागों के विभागाध्यक्ष को प्राथमिक चिकित्सा और सी पी आर प्रशिक्षण दिया गया तथा पाली स्टेडियम, गवर्नमेंट स्कूल गौंछी में भी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस दौरान जिला प्रशिक्षण अधिकारी इशांक कौशिक, रैडक्रॉस के प्राथमिक चिकित्सा प्रवक्ता मीनू कौशल, दर्शन भाटिया, कृष्णा वर्मा, मनमोहन शर्मा के द्वारा प्रशिक्षुओं को विभिन्न प्रकार के आपदा से निपटने हेतु गुर सिखाये गए।

आपदा प्रबंधन और जन सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर चल रहे प्रयासों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त साहिल गुप्ता द्वारा महत्वपूर्ण सन्देश देते हुए कहा कि "गोल्डन हॉर्स" आपातकालीन स्थिति में त्वरित सहायता पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और प्रभावी पहल है। उन्होंने कहा कि प्रशासन  और जनता के बीच समन्वय ही किसी आपदा की स्थिति में सफल प्रबंधन की कुंजी होता है।
जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के सचिव बिजेंद्र सौरोत द्वारा बताया गया की प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आमजन, विशेषकर युवाओं और छात्रों को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार करना है।
जिसके पश्चात दिनांक 13 मई को पंडित जवाहर लाल नेहरू पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, सुषमा स्वराज राजकीय महाविद्यालय कॉलेज बल्लबगढ़। 14 मई को जेसी बोस विश्वविद्यालय, अल फलाह विश्वविद्यालय तथा गवर्नमेंट कॉलेज खेरी गुजरान। 15 मई को  गवर्नमेंट कॉलेज फॉर विमेन, फरीदाबाद,गवर्नमेंट कॉलेज तिगांव तथा 16 मई को फरीदाबाद जिले के अग्गरवाल कॉलेज बल्लबगढ़ और गाँव मादलपुर, , में विभिन्न व्यक्तियों को आपदा से बचने हेतु गुर सिखाये गए।
उपायुक्त महोदय के द्वारा बताया गया कि विभिन्न कॉलेज और ग्राम पंचायतों में किसी भी आपदा से निपटने के लिए रैडक्रॉस सोसाइटी, फरीदाबाद द्वारा लगभग 1000 से  ज्यादा व्यक्तियों को आपदा से बचने के गुर सिखाये गए। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों एवं कर्मचारियों को आपातकालीन स्थितियों में जीवन रक्षा के उपायों की जानकारी देना है। इसलिए जिला प्रशासन विभिन्न इलाकों में स्थानीय समुदायों को प्रशिक्षण दे रहा है, ताकि आपदा के समय त्वरित और संगठित तरीके से प्रतिक्रिया कर सके।
  इस दौरान रैडक्रॉस सोसाइटी, फरीदाबाद के जिला प्रशिक्षण अधिकारी इशांक कौशिक, प्राथमिक चिकित्सा प्रवक्ता दर्शन भाटिया, मीनू कौशल, मनदीप चोपड़ा, अरविन्द शर्मा, हिमांशु भट्ट, कृष्णा वर्मा, प्रेम चंद गौर, निशांत, मनमोहन  ने विभिन्न कॉलेज एवं ग्राम पंचायतों में आपदा प्रबंधन के गुर सिखाये गए ताकि वे आपदा के समय अपनी और अन्य लोगों की जान बचा सकें।

No comments :

Leave a Reply