HEADLINES


More

8.16 ग्राम हेरोइन तस्करी मे लिप्त एक नशा तस्कर हरियाणा एनसीबी की फरीदाबाद यूनिट ने धरा

Posted by : pramod goyal on : Friday, 16 May 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 पलवल/फरीदाबाद(16.05.2025) हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त करने के हरियाणा सरकार के अभियान को साकार करने में हरियाणा एनसीबी लगातार सफलताएं पा रही है। इसी कड़ी में सफलता प्राप्त करते हुए ब्यूरो की फरीदाबाद यूनिट ने पलवल जिले के थाना शहर पलवल एरिया मे न्यू सोहना रोड पर स्थित बी आर अंबेडकर कॉलेज के पास से अवैध नशीले पदार्थ के कारोबार मे लिप्त एक नशा तस्कर को तस्करी मे इस्तेमाल मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कि


या। विदित है कि ब्यूरो प्रमुख/महानिदेशक ओ.पी. सिंह के दिशा निर्देशों पर पुरे प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। विस्तृत जानकारी देते हुए हरियाणा एनसीबी फरीदाबाद यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक मनोज सांगवान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुश्री पंखुरी कुमार के नेतृत्व व उप पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमार के निर्देशन में उप निरिक्षक कीमती लाल अपनी टीम के साथ थाना शहर पलवल के एरिया मे पंचवटी चोक के पास मौजूद था। तभी गुप्त सूचना मिली कि एक नशा तस्कर न्यू सोहना रोड पर आशा टावर के पास अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहा है। अगर पुलिस टीम द्वारा तुरन्त कार्यवाही की जाए तो आरोपी को अवैध नशीले पदार्थ सहित काबू किया जा सकता है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने न्यू सोहना रोड पर स्थित बी आर अंबेडकर कॉलेज के पास नाका लगाकर आरोपी को तस्करी मे इस्तेमाल मोटरसाइकिल सहित काबू किया। आरोपी की पहचान लोकेश उर्फ सोनू गुज्जर पुत्र राजेन्द्र के रूप मे हुई। आरोपी न्यू कॉलोनी रसूलपुर रोड पलवल का रहने वाले है। राजपत्रित अधिकारी को मोके पर बुलाकर तलाशी ली गई तो आरोपी के पास से 8.16 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन हुआ। अतिरिक्त जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया की नशे के व्यापार में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपी पर थाना शहर पलवल मे एन.डी.पी.एस. अधिनियम कि विभिन्न धाराओं में माध्यामिक मात्रा का मुकदमा दर्ज आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। आगे आमजन से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही नशें संबंधित टोल फ्री नंबर 1933ऑनलाइन शिकायत पोर्टल मानस (NCBMANAS.GOV.IN) और हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न. 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना देंताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। आमजन के सहयोग और उनकी सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन द्वारा सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।

No comments :

Leave a Reply