HEADLINES


More

मीडिया विभाग द्वारा ‘शेप युअर फ्युचर’ एडमिशन काउंसलिंग कैंपेन की पहल

Posted by : pramod goyal on : Friday, 16 May 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 16 मई - जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा ‘शेप युअर फ्युचर’ एडमिशन काउंसलिंग कैंपेन के रूप में एक विशेष करियर काउंसलिंग ड्राइव का आयोजन 19 मई से 23 मई 2025 तक प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा। जिसका स्थान सी वी रमण ब्लॉक के मीडिया स्टूडियों में निर्धारित किया गया है।

यह पहल विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के

लिए तैयार की गई है जिन्होंने वर्तमान में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं उत्तीर्ण की हैं और जो मीडिया, पत्रकारिता, संचार, विजुअल कम्युनिकेशन और सोशल वर्क जैसे क्षेत्रों में अपने करियर की संभावनाएं तलाश रहे हैं। विशेषज्ञों द्वारा संचालित सत्रों, संवादात्मक चर्चाओं और व्यावहारिक कार्यशालाओं के माध्यम से यह एडमिशन काउंसलिंग कैंपेन इन प्रभावशाली और तेजी से विकसित होते क्षेत्रों में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेगा।
संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. पवन सिंह ने कहा कि कई छात्र प्रतिभा और महत्वाकांक्षा के साथ स्कूल से विदा होते हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं होता कि उन्हें भविष्य में कौन से करियर या किस कोर्स में जाना चाहिए। ‘शेप युअर फ्युचर’ एडमिशन कैंपेन इसी उद्देश्य  के लिए शुरू की गई  है। इस पहल के माध्यम से हम छात्रों को मीडिया, विजुअल कम्युनिकेशन और सामाजिक कार्य जैसे अर्थपूर्ण करियर को अपनाने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं। ये वे क्षेत्र हैं जो वर्तमान समय की आवश्यकता व  इंडस्ट्री के अनुरूप विद्यार्थियों को न केवल तैयार करते हैं बल्कि संबंधित क्षेत्र में उनकी स्किल्स को भी निखारने का काम करते हैं।
कुलपति प्रो. एस. के. तोमर ने मीडिया विभाग की इस पहल की प्रशंसा करते हुए प्रारंभिक करियर मार्गदर्शन के महत्व पर बल देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय परिवार के रूप में हम युवाओं का मार्गदर्शन उनके शैक्षणिक और व्यावसायिक सफर के हर चरण में करना अपना कर्तव्य मानते हैं। एडमिशन काउंसलिंग कैंपेन की पहल हमारे व्यापक मिशन को दर्शाता है, जिसमें हम सामाजिक रूप से उत्तरदायी और कुशल व्यक्तियों का विकास करना चाहते हैं। हम विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों का इस ज्ञानवर्धक अनुभव में भाग लेने के लिए हार्दिक स्वागत करते हैं।
मीडिया विभाग द्वारा ‘शेप युअर फ्युचर’ एडमिशन काउंसलिंग कैंपेन की पहल में भागीदारी निःशुल्क है। फरीदाबाद सहित दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के सभी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक इसका लाभ उठा सकते हैं।

No comments :

Leave a Reply