हरियाणा में कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं। गुरुग्राम और फरीदाबाद में 2-2 केस मिले हैं। चारों मरीजों को घर पर आइसोलेशन में रखा गया है और उनकी निगरानी के लिए टीमें तैनात की गई हैं। गुरुग्राम में कोरोना पॉजिटिव पाई गई एक महिला हाल ही में जॉर्जिया से लौटी थी। वहीं दूसरी महिला बेंगलुरु से आई है।
पिछले एक हफ्ते में कोरोना के 13 केस सामने आ चुके हैं। इनमें गुरुग्राम में 6, यमुनानगर व करनाल में 1-1 और फरीदाबाद में 5 केस शामिल हैं। फिलहाल ये सभी मरीज स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं। उनके परिवार और जिन लोगों के वे संपर्क में आए हैं उनकी टेस्टिंग की जा रही है।
उधर, लगातार बढ़े कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की सैंपलिंग और टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। रोहतक PGI में 10 बेड रिजर्व किए गए हैं। सभी लोगों से भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से बचने और मास्क पहनने की अपील की गई है।
No comments :