//# Adsense Code Here #//
पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के आदेशानुसार, पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय के मार्गदर्शन के नेतृत्व में कमिश्नरेट फरीदाबाद में संचालित स्टूडेंट पुलिस कैडेट (SPC) कार्यक्रम के अंतर्गत 18 चयनित विद्यालयों में SPC कक्षाओं का आयोजन किया गया।
सभी स्कूलों में संबंधित SPC इंचार्ज द्वारा SPC कैडेट्स को आउटडोर ट्रेनिंग दी गई। प्रशिक्षण में कैडेट्स को सावधान, विश्राम, बांयें मुड़, दायें मुड़, तथा पीछे मुड़ जैसी बुनियादी ड्रिल गतिविधियों का अभ्यास करवाया गया।
प्रत्येक कक्षा का शुभारंभ SPC गान के साथ हुआ तथा समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया, जिससे कैडेट्स में अनुशासन और देशभक्ति की भावना को बल मिला।
फरीदाबाद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनाना, उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास करना और समाज के प्रति कर्तव्यबोध जागृत करना है।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम SPC कैडेट्स के शारीरिक, मानसिक और नैतिक विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम
है।
No comments :