//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद : 27 मई : वीरों की भूमि गांव अटाली के कन्या प्राथमिक पाठशाला में योग शिविर का द्वितीय दिवस का शुभारंभ किसान सेवा समिति के तहसील प्रभारी रामशरण ने किया। उन्होंने ग्रामीणों को योग-ध्यान व योग चिकित्सा से परिचित कराया। योग शिविर में सैकड़ों की संख्या
में ग्रामीणों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला प्रभारी अजीत भाटी, संरक्षक इंद्रजीत, तहसील प्रभारी अजय शास्त्री, लहरी सैनी,गिर्राज सैनी ,कर्मवीर, पंडित लख्मीचंद,मास्टर जगनी,बलदेव सैनी,करतार सैनी,करतार ठाकुर,बब्बे पहलवान,चौधरी पूरण, पप्पू जांगड़ा, जयमल सैनी,पंडित कुंदन, मदन, राजेंद्र शांडिल्य , सतीश पाराशर सहित गणमान्य लोग मौजूद थे। अजय शास्त्री ने ग्रामीणों को योग के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि योग का जीवन में बहुत महत्व है। यह हमें शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ रखने में मदद करता है। योग का अभ्यास करने से हम तनाव, चिंता और थकान को दूर कर सकते हैं और अपनी ऊर्जा को बढ़ा सकते हैं। योग के विभिन्न प्रकार हैं, जिनमें हठयोग, राज योग, कर्म योग, भक्ति योग और ज्ञान योग शामिल हैं। योग एक प्राचीन अभ्यास है और यह दुनिया भर में लोकप्रिय है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है.उन्होंने आग्रह किया है कि सभी जनमानस इस आयोजन में हिस्सा लेें, जिससे आम जनमानस भी योग की विधा से जुड़ सकें और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकें।
No comments :