//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद जिले के गांव अजरौंदा स्थित प्राचीन शिव मंदिर में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। यह घटना रात करीब डेढ़ से 2 बजे के बीच की है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोर का पता लगाया जा रहा है।
मंदिर में लगे CCTV कैमरों में पूरी वारदात कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि चोर किस तरह मंदिर में घुसे और चोरी करके भाग गए। सुबह होने पर मंदिर कमेटी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार चोर मंदिर की पिछली दीवार से कूदकर अंदर घुसे। उन्होंने मंदिर के गेट का ताला तोड़ा और शिवलिंग की जलहरी पर लगी करीब 3 किलो चांदी चुरा ली। चोरों ने पूरे शिवलिंग को उखाड़ने का प्रयास किया। वे मंदिर के एक कोने में जाकर इसे तोड़ने लगे। इसी दौरान मंदिर में रहने वाले महाराज राघव आचार्य को आवाज सुनाई दी। उन्होंने आवाज लगाई, तो चोर शिवलिंग की जलहरी को छोड़कर चांदी लेकर फरार हो गए।
No comments :