HEADLINES


More

फरीदाबाद पुलिस ने भगोड़े अपराधियों के विरुद्ध चलाया विशेष अभियान

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 1 March 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद-  पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर से आदेश पर हरियाणा पुलिस द्वारा उदघोषित अपराधी, बेल जम्पर तथा पेरोल जम्पर की धर पकड़ के लिए माह फरवरी में एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने 152 आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।



पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि इस पखवाड़े को सफल बनाने के लिए पुलिस आयुक्त  सतेंद्र कुमार गुप्ता ने मकसूद अहमद पुलिस उपायुक्त अपराध को नोडल अधिकारी नियुक्त किया। जिनके मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस की विभिन्न क्राइम ब्रांच, थाना व चौकी प्रभारी तथा पीओ स्टाफ के टीम ने 64 उद्घोषित अपराधी, 87 बेल जम्पर व एक पेरोल जम्पर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इनमें 11 आरोपी संगीन अपराधों के है। इसके अतिरिक्त 44 बेल जंपर व उद्घोषित अपराधियों के मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त किए गए हैं।

पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए समय-समय पर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाए जाते हैं। इस पखवाड़े के दौरान फरीदाबाद पुलिस की अलग-अलग टीमों ने आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दी साथ ही सूत्रों की सुचना व तकनीकी सहायता से भी भगोड़े आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली। उन्होंने कहा कि आगे भी आरोपियों को पकड़ने के लिए फरीदाबाद पुलिस के अभियान जारी रहेंगे।

No comments :

Leave a Reply